जमशेदपुर : मानगो ईलाके से पिछले तीन दिनों से लापता जवाहर नगर रोड नंबर 4 का विकास मंडल (35) की हत्या हुई है या हादसे में उसकी मौत हुई है या घटना के पीछे कोई और कारण है. उसका शव एमजीएम अस्पताल से बरामद तो हो गया है, लेकिन परिवार के लोग मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विकास के शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं. इससे लगता है कि उसकी मौत चोट लगने से हुई है. यह चोट किसी ने उसे पहुंचाई है या वह हादसे का शिकार हुआ है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.
टेंपो चालक था विकास
विकास मंडल टेंपो चालक था. वह 5 मार्च की रात को घर पर खाना खाया था इसके बाद कहा था कि थोड़ी देर में लौट आएगा. इसके बाद नहीं लौटा. तीसरे दिन उसका शव एमजीएम अस्पताल में देखा गया.
रात के 1.49 बजे किसने पहुंचाया था अस्पताल
आखिर विकास मंडल को एमजीएम अस्पताल तक पहुंचाने वाला वह कौन व्यक्ति था. कार से उसे जमीन पर रखकर चालक वहां से कार समेत निकल गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया था. मामले की तह तक जाने का प्रयास पुलिस कर रही है. वहीं भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.