रांची : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार अगले माह मार्च में झारखंड आएंगे और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे। यह जिम्मेवारी उन्हें ही दी गई है। प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय के अनुसार शरद पवार शुक्रवार को दिल्ली में सांसद सुप्रिया सुले से मिले। इस दौरान ही उन्हें झारखंड में संगठन बनाने और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी गई है। संभावना व्यक्त की गई है कि शरद पवार मार्च महिने तक झारखंड आएंगे।
हर बूथ 20 यूथ का नारा
हर बूथ पर 20 यूथ को जोड़ने का नारा लगाया गया है। इसी के तहत संगठन को मजबूत करने के लिए कहा गया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही इस तरह का काम करने की योजना बनाई गई है।
बूथ तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा
संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण देकर पारंगत करने का फैसला लिया गया है। इस बीच कार्यकर्ताओं को यह बताने का काम किया जाएगा कि वे जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन खड़ा करें। आंदोलन करके ही जनता को जिता जा सकता है।