सरायकेला-खरसावां : जिले के चौका के रियाडदा, हथियाकोचा, तानीसुइया और मुटुदा गांव में आजादी के बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। लोगों ने अपने गांव में आज तक बिजली तक बत्ती जलते हुए नहीं देखा है। गांव के लोगों की समस्या जानने के बाद झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव शैलेंद्र मैथी गांव में पहुंचे और लोगों को शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में लेकर आए। यहां पर गांव केलोगों ने प्रदर्शन किया और पूछा कि साहब कब बिजली मिलेगी।
कच्ची सड़क भी ठीक नहीं
गांवों में जाने के लिए पक्की सड़क की बात तो छोड़ ही दें। कच्ची सड़क भी सुविधाजनक नहीं है। गड्ढ़े वाली सड़क से गांव के लोग आना-जाना करते हैं। इस गांव में चांद और तारे तक पहुंचने की बात बेमानी होगी। इन्हें अबतक मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल सकी है। गांव के लोगों की समस्या को सुनकर बीडीओ ने कहा कि उन्हें हर संभव सुविधा देने का काम करेंगे।