Home » सरायकेला-खरसावां : कांड्रा पदमपुर के ग्रामीणों ने मंत्री चंपाई सोरेन के काफीले को रोका, आधुनिक पावर प्लांट के रैयतों ने की नौकरी व मुआवजा देने की मांग
सरायकेला-खरसावां : कांड्रा पदमपुर के ग्रामीणों ने मंत्री चंपाई सोरेन के काफीले को रोका, आधुनिक पावर प्लांट के रैयतों ने की नौकरी व मुआवजा देने की मांग
सरायकेला-खरसावां : आधुनिक पावर प्लांट के रैयतों को नौकरी और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कांड्रा पदमपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात मंत्री चंपाई सोरेन के काफिले को रोक दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी की ओर से उन्हें कुछ भी नहीं दिया जा र हा है। न तो नौकरी दी गई है और न ही मुआवजा ही मिल सका है। मंत्री को ज्ञापन भी लोगों ने सौंपा है। 7 फरवरी तक अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो 8 फरवरी से कंपनी का गेट पूरी तरह से जाम कर देने की चेतावनी गांव के लोगों ने दी है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि वे इस दिशा में पहल करेंगे। जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश भी देंगे। गांव के लोगों ने पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलंबी समिति के बैनर तले आंदोलन करने की घोषणा की है।