JHARKHAND NEWS : झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर परचम लहराने के उद्देश्य से भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम 15 मार्च को तय हुआ है. वे झारखंड के चतरा पहुंचेंगे. यहां पर वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक टिप्स भी देने का काम करेंगे.
चतरा, पलामू, कोडरमा और हजारीबाग के नेता होंगे शरीक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन पर चतरा के अलावा पलामू, कोडरमा और हजारीबाग के भाजपा नेता भी पहुंचेंगे. कुल मिलाकर चुनाव की तैयारियों को और तेज करने के लिए मंत्री राजनाथ सिंह नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने के लिए आ रहे हैं. इसको लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.