पूर्वी सिंहभूम : पारंपरिक स्वशासन ग्राम प्रधान समिति की ओर से रैली निकाल कर ग्राम प्रधान, डाकुआ, घटवाल, नायक, देवरी, पायक आदि ने 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन में ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार ने कहा कि ग्राम व्यवस्था में लगे लोगों को भी समान राशि दिया जाना था. मगर 2019 से सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया गया कि ग्राम प्रधान के अलावा सभी समाज के ग्राम व्यवस्था के लोगों को समान राशि दी जाएगी.
अबतक ग्राम प्रधान को छोड़कर अन्य किसी भी ग्राम व्यवस्था में लगे लोगों को समान राशि नहीं दी जा रही है. इसको लेकर ग्राम व्यवस्था में लगे लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
राशि नहीं मिलने तक होगा आंदोलन
ग्राम प्रधान बनवाली महतो ने कहा कि सभी लोगों को सम्मान राशि मिलनी चाहिए. जब तक सम्मान राशि नहीं दी जाती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
ये थे शामिल
धरना-प्रदर्शन में ग्राम प्रधान के अध्यक्ष उत्तम सरदार, शत्रुघ्न सरदार, प्रणय कुमार भगत, लखीचरण सरदार, गुरुचरण सरदार, शिवचरण भूमिज, सार्थक सरदार, भुवनेश्वर सरदार, पूरन भूमिज, राम भूमिज, लाध्या सरदार आदि शामिल थे.