जमशेदपुर : रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करना यह तो शहर में आम बात हो गई है। कुछ इसी तरह का एक मामला साकची के काशीडीह में देखने को मिला। गुरदीप सिंह पप्पू से काशीडीह का अभिलाष सिंह उर्फ बिट्टू ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर 1.24 करोड़ रुपये ले लिया। रुपये की मांग करने पर बिट्टू ने कहा कि वह अपनी जमीन उसे बेच देगा। इसके लिए उसे और पांच लाख रुपये देने होंगे। जमीन बेचने के लिए एग्रिमेंट भी बनाया गया, लेकिन बिट्टू ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके एवज में बिट्टू ने एक मामला भी कोर्ट में दर्ज करवा दिया था। झूठा मामला कोर्ट में दर्ज कराने के एवज में गुरदीप सिंह पप्पू ने भी धोखाधड़ी करने का एक मामला कोर्ट के आदेश पर साकची थाने में शुक्रवार को दर्ज कराई है। मामले को लेकर पप्पू साकची थानेदार से भी मिले थे और अपनी कहानी बताई।