जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 13 के रहने वाले मो. शाहिद को 9 मार्च को काम के दौरान ही गोली मारी गई थी. मामले का उद्भेदन सोमवार को सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पत्रकार वार्ता में किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि आपसी विवाद में अमन ने मो. शाहिद को गोली मारी थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
सिटी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपी शाहिद के साथी ही हैं. इसमें अमन उर्फ सय्यद अमानुल्लाह और शाहनवाज शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है.
बिजली मिस्त्री है शाहिद
शाहिद की बात करें तो वह बिजली मिस्त्री है. घटना के दिन वह एक निर्माणाधीन भवन में बिजली वायरिंग का काम कर रहा था. इस बीच ही अमन के साथ उसका विवाद हुआ था. इसके बाद अमन ने गोली मार दी थी.
अमन है कांट्रेक्टर
अमन कांट्रेक्टर है. उसी के अंडर में शाहिद घटना के दिन काम कर रहा था. 9 मार्च की सुबह शाहिद अपने एक दोस्त को लेकर काम पर पहुंचा हुआ था. इस बीच शाहनवाज भी पहुंचा. उसे लगा कि शाहिद किसी और युवक को भी काम पर रखवाने के लिए लाया गया है. इसके बाद उसने इसकी जानकारी अमन को दी. इसके बाद अमन, शाहनवाज और शाहिद के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद ही अमन ने शाहिद को गोली मार दी.