JHARKHAND WEATHER : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से 14 मार्च से बदलने वाला है. इसका पूर्वानुमान झारखंड मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. कहा गया है कि 14 मार्च को आसमान पर बादल छाये रह सकते हैं. 15 मार्च को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 16, 17 और 18 मार्च को बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 16 मार्च से बारिश हो सकती है. इस दिन राज्य के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी झारखंड में बारिश हो सकती है. पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में बारिश हो सकती है.
17-18 मार्च को कहां होगी बारिश
17 और 18 मार्च को भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. 17 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह से 18 मार्च को पश्चिमी भागों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.