जमशेदपुर : साकची रवींद्र भवन में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में शनिवार को 500 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसका लाभ 1.87 लाख लाभुकों को दिया गया। इसमें से 10 लाभुकों को मनरेगा जॉबकार्ड दिया गया। पांच लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके अलावा 15 लाभुकों को गृह प्रवेश भी कराया गया। इस मौके पर 12 विभागों की ओर से स़्टॉल भी लगाए गए थे।
सशक्त करने का प्रयास : मनोज प्रसाद
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद ने कहा कि अब लोगों को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर उन्हें लाभ दिया जा रहा है तो यह उनका अधिकार है। आज किसी को दर-दर जाकर न्याय मांगने की जरूरत नहीं है, बल्कि आज आपको बुलाकर लाभ और अधिकार दिया जा रहा है। कल और आज में यही अंतर है। इस तरह का परिवर्तन आगे से भी जारी रहेगा इसके लिए आम जनता को भी जागरूक और सशक्त होने की जरूरत है।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
शिविर में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद, जिले के डीसी सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन, डीडीसी परमेश्वर भगत, एजीएम नंदकिशोर लाल, एडीसी प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए के निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार के अलावा जिले के कई अधिकारी मौजूद थे।