JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एक बैठक कर उसकी समीक्षा की. इस दौरान अपराध पर हर हाल में लगाम लगाने को कहा. साथ ही कहा कि पंचायत स्तर पर 369 बालू घाटों का संचालन होगा. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन्होंने दिया है.
सीएम ने कहा कि झारखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बालू में किसी तरह की कमी नहीं हो इसको ध्यान में रखना होगा. सीएम को बताया गया कि झारखंड में 444 बालू घाटों का टेंडर फाइनल कर दिया गया है. सिर्फ पर्यावरण स्वीकृति के बाद बालू उठाव का काम भी शुरू हो जाएगा.
धनबाद में अपराध पर बिगड़े सीएम
धनबाद में बढ़े अपराध को लेकर सीएम चंपाई सोरेन संबंधित अधिकारियों पर बिगड़े और कहा कि इसपर हर हाल में लगाम लगाने की जरूरत है. हत्या, डकैती, लूट, छिनतई जैसी घटनाओं में आरोपियों को सजा दिलाने का काम करें. धार्मिक स्थलों की तोड़फोड़ पर भी सीएम ने दिशा-निर्देश दिया.