जमशेदपुर : सीतारामडेरा के भालुबासा रेडियो मैदान लीला अपार्टमेंट की रहने वाली प्रिती डे की शादी पुणे के रहने वाले विजय धमाले से वर्ष 2020 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससूराल वाले दहेज के रूप में 5 लाख रुपये की मांग करने लगे थे। दहेज लाकर नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। अंत में सूसराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट करके प्रिती को घर से निकाल दिया। इसके बाद मामला सीतारामडेरा थाने तक पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इन्हें बनाया गया है आरोपी
दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी पति विजय धमाले के अलावा ससूर विश्वाल धमाले, सास जयश्री धमाले, विनित धमाले, नीलम धमाले आदि को बनाया गया है। सभी आरोपी पुणे श्रीधरनगर हिलपोस्ट के रहने वाले हैं। महिला ने मामले में कहा है कि उसके साथ सीतारामडेरा में भी ससूराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है।
जांच में पुणे जाएगी पुलिस टीम
थाने में मामला दर्ज होने के बाद सीतारामडेरा पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कुछ सच्चाई सामने आने पर पुलस टीम पुणे भी जाएगी। घटना के संबंध में पुणे में संबंधित थाने से संपर्क भी किया गया है। आगे की प्रक्रिया अभी चल रही है।