SARAIKELA : सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय सरायकेला के जज कॉलोनी कॉलोनी में ऑफिसरों के लिए ओपन जिम का स्थापना किया गया. शनिवार को व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने फीता काटकर इसकी शुभारंभ की. इस मौके पर एडीजे-1 अमित शेखर, एडीजे-2 कनकन पट्टेदार, एडीजे-कुमार क्रांति प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनामिका एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी को नियमित रूप से व्यायाम करने को कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड का यह पहला जिम है जो केवल ऑफिसर के लिए है. ऑफिसर काम के बोझ में दबे रहते हैं और इस कारण से उन्हें लाइफस्टाइल डिजीज का शिकार होना पड़ता है. ब्लड प्रेशर, शुगर एवं स्ट्रेस उन्हें परेशान करती है. उन्होंने कहा कि आधा घंटा या 40 मिनट तक ओपन जिम में व्यायाम करके स्ट्रेस फ्री हो सकते हैं, इससे उन्हें काम करने में भी मन लगेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य जिलों में भी इस तरह ऑफिसरों के लिए ओपन जिम की स्थापना होना चाहिए.