जमशेदपुर :कांग्रेस पार्टी और झामुमो के बीच झारखंड में लोकसभा सीटों का अभी तक शेयरिंग का काम पूरा नहीं हो सका है. कारण यह है कि कई लोकसभा सीट पर झामुमो और कांग्रेस दावेदारी कर रही है. दोनों में कोई भी पार्टी पीछे हटने को तैयार नहीं है. भले ही आलाकमान की ओर से गठबंधन कर दिया गया है, लेकिन धरातल पर तो कुछ और ही बातें सामने आ रही है. खासकर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी तरफ से खूब आलोचना भी कर रहे हैं.
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी पूरजोर तरीके से दावेदारी कर रही है. जिला कमेटी की ओर से प्रत्याशियों की सूची भी आलाकमान को 25 दिनों पूर्व ही भेजी गई थी.
जिला अध्यक्ष ने की टिकट देने की मांग
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की ओर से बैठक कर साफ कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी जमशेदपुर से टिकट चाहती है. हर हाल में यहां से उम्मीदवार उतारे जाने की मांग आलाकमान से की गई है.
नेताओं और कार्यकर्ताओं का टूट रहा मनोबल
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को टिकट देने को लेकर चल रही रार के कारण कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. उनका कहना है कि चुनाव ही परीक्षा की घड़ी होती है. परीक्षा में बैठने का मौका कांग्रेस पार्टी को भी मिलना ही चाहिए.
झामुमो भी है अडिग
जमशेदपुर लोकसभा से टिकट लेने के लिए झामुमो भी अपनी तरफ से अडिग है. अब देखना यह है कि जमशेदपुर लोकसभा का टिकट हथियाने में झामुमो भारी पड़ती है या कांग्रेस पार्टी. फिलहाल लोकसभा क्षेत्र में चर्चोओं का बाजार गर्म है.