JHARKHAND WEATHER : झारखंड में मौसम का मिजाज सोमवार की सुबह से ही बदला हुआ है. मौसम का मिजाज बदला हुआ होने के कारण लोग खासा परेशान हैं. लोगों को लग रहा है कि कहीं एक बार फिर से ठंड तो नहीं बढ़ जाएगी. हालाकि मौसम विभाग की ओर से बराबर बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है. वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 21 मार्च तक बारिश होने के आसार हैं. इसका उदाहरण भी समय-समय पर दिख रहा है. सोमवार की बात करें तो कहीं पर धूप खिली है तो कहीं पर लोग धूप की बाट जोह रहे हैं.
30 से 40 किमी. रफ्तार से चल सकती है तेज हवा
18 मार्च के बारे में मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में वज्रपात के साथ बारिश भी हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है वज्रपात
झारखंड के राची, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, गुमला आदि जिले में ओलावृष्टि के साथ वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.
19 मार्च को भी बारिश
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है 19 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला जिले में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है.