SARAIKELA : सरायकेला जिला के आरआईटी पुलिस को हत्या के एक मामले में फरार चल रहे हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने सोनाराम केराई (25) की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले का खुलासा जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित क किया. उन्होंने बताया कि बीते 26 फरवरी को पुलिस को परिजनों द्वारा हत्या संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ किया. इस हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम का भी गठन किया गया था. उस टीम ने प्रोफेशनल तरीके से छानबीन करते हुए हत्या के आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापुर बोंडी निवास की 27 वर्षीय अमित सरदार उर्फ डानू सरदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबुल किया है. उसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गला दबाकर पत्थर से कूचकर की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के अनुसंधान के क्रम में हत्या के कारणों का पता चला कि मृतक सोनाराम केराई आरोपी अमित सरदार के घर अक्सर हड़िया पीने आया करता था, जहां वह उसकी बहन के साथ गंदी हरकत व छेड़छाड़ करता था. आरोपी ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन मृतक अपने आदतों से बाज नहीं आया. इसी बात को लेकर आरोपी ने बीते 25 फरवरी की रात अपने मोटरसाइकिल पर बैठा मृतक को कृष्णापुर गांव के झाड़ियों में ले गया. वहां पटक-पटककर और गला दबाकर उसे मार डाला. बाद में बड़े पत्थर से उसका सिर कूच दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव के पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है.
ये रहें मौजूद
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक के अलावा एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: जमशेदपुर सहित जिलेभर में धारा-144 लागू, इन कामों पर लगी पाबंदी