सरायकेला-खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में काफी उत्सुकता रही। वैक्सीन लेने के लिए सुबह से ही आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं सहायिका कतार में लगी हुई थी। वैक्सीन लेने के बाद सहियाओं ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद वे अच्छा महसूस कर रही है। वैक्सीन देने के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। कोरोना वैक्सीन देने को लेकर सहियाओं ने भी गांव- गांव जाने की तैयारी शुरू कर दी है। 27 जनवरी से चांडिल प्रखंड में वैक्सिनेशन का कार्य शुरू हुआ। जिसमें अब तक करीब 700 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिया जा चुका है। चांडिल अनुमंडल अस्पताल में 338 एवं तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में 336 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दिया जा चुका है। शनिवार को दोपहर दो बजे तक 27 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दिया गया है। डॉ. वन बिहारी महतो ने बताया कि अभी कोरोना फ्रंटलाइन वरियर के बाद आम लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा।