Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के आनंदपुर से बड़ी खबर आ रही है. आनंदपुर में एक पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. शव की पहचान मतियस उर्फ मंगरा के रूप में की गयी है. मतियस गुदड़ी थाना क्षेत्र के बरकेल का रहने वाला था. मतियस को किसने और क्यों गोली मारकर हत्या की है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना बीते रविवार शाम की है.
बताया जा रहा है की पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक मतियस चाईबासा जेल में बंद था. दो महीने पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर आया था. मतियस अपने साथियों के साथ रविवार को आनंदपुर के गुंडरी में लगे साप्ताहिक बाजार आया था. बाजार में ही घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी. हमलावरों ने मतियस को तीन गोली मारी. मतियस की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मतियस के साथी किसी तरह जान बचकर मौके से भाग गए, वहीं बाजार में भी घटना के बाद भगदड़ मच गयी. (नीचे भी पढ़ें)
हमलावर भी इस भीड़ में भाग निकले. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. देर शाम को ही पुलिस को घटना की सूचना मिल गयी थी. सुबह पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मतियस के शव को घटना स्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखे भी बरामद किये हैं. मतियस की हत्या करने वाले कौन थे और मतियस की हत्या के पीछे का कारण क्या है यह अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.