JHARKHAND POLITICS :झारखंड लोकसभा चुनाव में झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन को झारखंड के ही पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष), अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री) और पूर्व सीएम मधु कोड़ा का सामना करना पड़ेगा. तीनों दिग्गजों की झारखंड में तूती बोलती है. बाबूलाल मरांडी ने अपनी अलग पार्टी बनाकर भी लोगों को अपनी ताकत का अहसास करवाया था.
तीन पूर्व सीएम को ध्यान में रखते हुए और भाजपा की ओर से कोल्हान के प्रत्याशियों को उतार दिए जाने के बाद झामुमो को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किसे प्रत्याशी बनाया जाए.
बाबूलाल को छोड़ बाकी हैं सिंहभूम निवासी
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की बात छोड़ दें तो अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा और वर्तमान सीएम चंपाई सोरेन सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं.
कोल्हान में भाजपा-झामुमो के बीच मुकाबला
कोल्हान की बात करें तो भाजपा और झामुमो के बीच ही मुकाबला होगा. भाजपा की ओर से सिंहभूम से गीता कोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है वहीं जमशेदपुर के विद्युत वरण महतो को तीसरी बार मौका दिया गया है. अब झामुमो भी उसी तरह की प्रत्याशी को उतारने की फिराक में है.
इस बार हर हाल में जिताऊ प्रत्याशी उतारने की कवायद झामुमो की ओर से जा रही है. अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि आखिर कोल्हान की दोनों सीटें झामुमो कोटे में जाएगी या कांग्रेस झटकेगी.
सिंहभूम में डगमगा गई है कांग्रेस की नैया
सिंहभूम में कांग्रेस पार्टी की बात करें तो यहां पर नैया पूरी तरह से डगमगा गई है. सांसद गीता कोड़ा की ओर से एन वक्त पर पार्टी छोड़ दिए जाने के कारण कांग्रेस को करारा झटका लगा है. हालाकि कांग्रेस अब भी यह कह रही है कि यह सीट उनकी पुरानी है. ऐसे में कांग्रेस को ही टिकट मिलनी चाहिए.