जमशेदपुर : मानगो बिग बाजार के पास एक बिजली खंभा पर चढ़कर काम कर रहा बिजली मिस्त्री करंट लगने शनिवार की शाम को झुलस गया। घटना के बाद लोगों ने उसे ईलाज के लिए उमा नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। बिजली मिस्त्री के बारे में बताया गया है कि उसका नाम श्याम सिंह है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिडेट कंपनी में काम करता था। कंपनी के काम से ही शनिवार को बिजली खंभा पर चढ़ा था। इस बीच ही वह 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।
झुलसने के बाद सेफ्टी बेल्ट से ही लटका हुआ था मिस्त्री
घटना के समय बिजली मिस्त्री झुलस गया था और सेफ्टी बेल्ट से ही खंभा पर लटक रहा था। किसी तरह से लोगों ने क्रेन मंगवाकर मिस्त्री को उतरवाया और ईलाज के लिए उमा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यह घटना के आस-पास के ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।