नई दिल्ली/भुवनेश्वर : टाटा स्टील की सुकिंदा क्रोमाइट खदान को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2023 में “जैव विविधता में उत्कृष्टता” प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. कंपनी के फेरो अलॉय एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के तहत संचालित इस माइंस को अपने परिचालन क्षेत्र में और उसके आसपास जैव विविधता संरक्षण में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक और सीआईआई के प्रेसिडेंट डेसिग्नेट संजीव पुरी ने नई दिल्ली के ताज महल होटल में आयोजित 18वें सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. सुकिंदा क्रोमाइट माइन के हेड (माइनिंग) देवराज तिवारी ने कंपनी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया. (नीचे भी पढ़ें)