सरायकेला-खरसावां : जिले के कुकड़ू प्रखंड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रोटरी इंटरनेश्नल और इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुकड़ू प्रखंड के तीन शिक्षक निरंजन महतो, मानिक बनर्जी और संजीव बनर्जी को अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए ‘नेशन बिल्डर अवार्ड 2020’ से नवाजा गया। वहींकार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुए टीआरसीएससी इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट के सचिव मानस दास ने कहा कि शिक्षा के बिना सुंदर और स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। समाज को शिक्षित बनाने में शिक्षकों की भुमिका अहम है। शिक्षकों के मेहनत से ही समाज का विकास संभव है। अच्छी शिक्षा के बिना राष्ट्र निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा सकता। मौके पर आशुतोष प्रधान, सोनू शर्मा, बरुन महतो, आशुतोष महतो, पूर्ण चंद्र महतो, अमर पांडेय, सुधीर कुंभकार आदि लोग उपस्थित थे।