Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत रोबगा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद लोगों ने मूढ़ी-घुघनी का नाश्ता किया. इसके बाद गुड़ासाई के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, जबकि अन्य लोग भी नाश्ता किए थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ. महिला और पुरुषों को अलग-अलग बैठा कर नाश्ता कराया गया था. इसमें महिलाओं का फूड प्वाइजनिंग हुआ है. आनन-फानन में सात लोगों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में भर्ती सभी लोग युवती और महिला है.
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत गुड़ासाई गांव निवासी ईशा बांकिरा, लक्ष्मी जामुदा, सुकुरमुनी सुरीन, गुरुवारी जामुदा, बालेमा जामुदा, खुशबू मुंडा, सोमवारी सुरीन समेत दर्जनों की संख्या में गांव के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए रोबगा गांव गए थे. जहां लोगों को मूढ़ी-घुघनी का नाश्ता दिया गया. नाश्ता करने के कुछ देर बाद सात महिलाएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गयी. मुड़ी-गुगनी खाने वाले सात महिलाओं में अचानक उल्टी, गले में खसखस और पेट दर्द होना शुरु हो गया. (नीचे भी पढ़ें)
इसके बाद सात महिलाओं को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस दौरान ड्यूटी में कार्यरत डॉक्टर नंदू होनहागा ने कहा कि अस्पताल में भर्ती सातों महिलाएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई है. फूड प्वाइजनिंग बासी भोजन करने से होता है. उन्होंने बताया कि अचानक मौसम खराब होने से भी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो सकते हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मरीज का हाल-चाल पूछा. इसके बाद इलाज करने में मदद किया. मौके पर चक्रधरपुर के अन्य समाज से भी लोग अनुमंडल अस्पताल में मौजूद रहे.