जमशेदपुर : पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला युवा राजद की ओर से बागबेड़ा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए राजद की ओर से प्रयास किया जाएगा। श्रममंत्री शुभम सिन्हा और कौशल विास मंत्री सत्यानंद भोक्ता से बैठक में मांग की गई कि वे युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी मार्गदर्शन करें।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर अहमद , युवा राजद जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, सुमित श्रीवास्तव, वैभव दूबे, अंकित सिंह राजपूत,पवन दूबे,सौरव मिश्रा, अभिजीत सिंह शशांक सिन्हा, शिवम् सिन्हा, विशाल यादव, छोटू तिवारी, आनंद कुमार, नवीन सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनीष यादव, वेद सिंह, ऋषव पाण्डेय आदि मौजूद थे ।