JHARKHAND NEWS : जमीन घोटाला के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और प्रेम प्रकाश को झारखंड हाईकोर्ट से शुक्रवार को जमानत नहीं मिली है. दोनों की जमानत याचिका को कोर्ट की ओर से खारिज कर दी गई है. आईएएस छवि रंजन पर सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री में संलिप्तता का आरोप लगा है. ईडी को मामले में साक्ष्य मिलने के बाद ही इस दिशा में कार्रवाई की गई है.
प्रेम प्रकाश की बात करें तो उसपर 1000 करोड़ रुपये के पत्थर खनन का भी आरोप है. यह मामला साहिबगंज से सामने आया था. छवि रंजन के मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सभी आरोपी अभी जेल की सलाखों में हैं.
10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
मामले में ईडी की ओर से 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. मामले में पूर्व डीसी छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी समेत कुल 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल 2023 को छापेमारी की गई थी. ठीक दूसरे दिन ईडी की ओर से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में पूर्व डीसी छवि रंजन की गिरफ्तारी 4 मई 2023 को की गई थी. इसको लेकर बरियातू थाने में मामला भी दर्ज किया गया था.