JHARKHAND NEWS :हेमंत सोरेन के जेल जाने के पहले ही यह बात चर्चा नें आई थी कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को उनके स्थान पर झारखंड का नया सीएम बनाया जाएगा. तब ऐसा नहीं हो पाया था, लेकिन गांडेय विधानसभा सीट को सरफराज अहमद से खाली करवाया गया था. अब इस खाली सीट पर उप-चुनाव होने जा रही है. इस सीट से अब झामुमो की ओर से कल्पना सोरेन को लड़ाने की योजना है. हो सकता है कि चुनाव जितने के बाद कल्पना को झारखंड का नया सीएम बनाया जाए.
राजनीति की बात करें तो यहां पर कुछ भी असंभव नहीं है. सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन को इस कारण से सीएम बनाया गया क्योंकि वे शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के भी बेहद करीबी हैं. चंपाई की कोल्हान की राजनीति में अच्छी पकड़ है.
गांडेय में सक्रिय हो गई हैं कल्पना सोरेन
गांडेय उप-चुनाव की घोषणा पहले से ही हो चुकी है. परिणाम 4 जून को सामने आएगा. चुनाव के मद्देनजर कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र में खूब प्रचार-प्रसार कर रही हैं. ससुर शिबू सोरेन और पति हेमंत सोरेन की ओर से ईशारा किए जाने के बाद ही कल्पना सोरेन गांडेय में सक्रिय हुई होंगी.
बागी नहीं बनेंगे चंपाई
अगर कल्पना सोरेन चुनाव जीत जाती हैं और उन्हें झारखंड का नया सीएम बनाया जाता है तो सीएम चंपाई सोरेन बागी नहीं बनेंगे. वे बिल्कुल अलग तरह की राजनीति करते हैं. झामुमो के अंदरुनी लोगों का कहना है कि कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की पूरी तैयारियां चल रही है.
जनसभा में हेमंत की तारीफ करते नहीं थकते चंपाई
सीएम चंपाई सोरेन की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रत्येक जनसभाओं में हेमंत सोरेन की तारीफ की है. वे यह कहने से नहीं चुकते हैं वे हेमंत सोरेन के पार्ट-2 सरकार हैं. वे उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
हेमंत से दो बार जेल में मिलने पहुंचे
चंपाई सोरेन सीएम बनने के बाद भी हेमंत सोरेन को नहीं भुले हैं. वे अबतक दो बार जेल में जाकर हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं. इसके अलावा वे गुरुजी शिबू सोरेन से मिलने भी बराबर उनके आवास पर जाते हैं.