पूर्वी सिंहभूम : शंकरदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों के साथ विद्यालय के शिक्षक ने मतदान पर चर्चा की. पंचायत राज संस्थान से जगतपति मंडल के द्वारा सभी मतदाताओं को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में किसी भी धर्म, समुदाय, जाति विशेष अथवा किसी तरह की कोई प्रोलोभान में ना पड़ कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की गई.
डालसा के पीएलवी सह कृषक मित्र चयन कुमार मंडल के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया के हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक देश है. मतदान करना हमारा सबसे बड़ा अधिकार है. इसके प्रयोग से हम अपने जनप्रतिनिधि को चुनते हैं. और वो जनप्रतिनिधि हमारी आवाज को लोकसभा और विधानसभा तक पहुंचाने का काम करते हैं. हमारी जरूरतों और सहूलियत को देखते हुए हमारी मांगों को कैबिनेट में पास कराते हैं. इसके बाद का सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होता है.
शत-प्रतिशत करें मतदान
सेविका बबिता भकत के द्वारा सभी को शांतिपूर्ण ढंग से और शत-प्रतिशत मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर ग्राम प्रधान विनय कृष्ण दास,पंचायत राज संस्थान के सदस्य जगतपति मंडल, एसएमडीसी के अध्यक्ष सोमेन कुमार भकत, सेविका बबिता भकत, सहायिका बसंती भकत, डालसा के पीएलवी सह कृषक मित्र चयन कुमार मंडल, अध्यापक स्वपन दास, पारा शिक्षक अजय कुमार सिंह, जल सहिया सह महिला समूह के सक्रिय सदस्य सुशीला गोप, मध्यान्न भोजन की रसोइया अनिता गोप, संगीता भकत विद्यालय के स्वयंसेवी आदि मौजूद थे.