जमशेदपुर :होली के मद्देनजर जमशेदपुर में तीन बाइक दस्ता बनाया गया है. बाइक दस्ता में शामिल पुलिस होली के दिन हुड़दंगियों पर पूरी तरह से नजर रखेगी. यह दस्ता होली के दिन पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. रविवार को खुद एसएसपी किशोर कौशल बाइक दस्ता बनाकर शहर के कई संवेदनशील ईलाके में गए और लोगों से होली शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. होली के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती कर दी गई है.
एसएसपी किशोर कौशल ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे नशा कर किसी तरह के वाहन नहीं चलाएं. उनपर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी पूरी नजर रहेगी. इसके लिए कई जगहों को भी चिन्हित किया गया है जहां पर पुलिस तैनात रहेगी.
किसी को जबरन रंग नहीं लगाए
एसएसपी ने शहर के लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग लगाने का काम नहीं करें. जो स्वेच्छा से रंग लगाने चाहते हैं उन्हें ही लगाएं. उन्होंने शहर के लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की.