LOK SABHA ELECTION :जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन की ओर से झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद चल रहा है वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से झारखंड के 3 प्रत्याशियों को उतार दिया है. इसमें खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा से टिकट दे दिया गया है.
भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए जय प्रकाश को हजारीबाग से टिकट
हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले जय प्रकाश भाई पटेल को कांग्रेस की ओर से हजारीबाग सीट से टिकट दे दिया गया है. वे पहले विधायक थे.
सुखदेव भगत लोहरदगा से प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने और फिर भाजपा छोड़कर वापस कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को लोहरदगा से टिकट दिया गया है. 2019 में उन्हें भाजपा की ओर से टिकट दिया गया था.
2 बार हारने वाले नेता को तीसरी बार टिकट
कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लगातार दो बार हार चुके कांग्रेस पार्टी के नेता कालीचरण मुंडा को तीसरी बार खूंटी लोकसभा से टिकट दिया गया है. कालीचरण ने 2014 और 2019 में चुनाव लड़ा था.