जमशेदपुर : सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती की रहने वाली प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन ने रविवार की दोपहर थाना परिसर में ही अपना गला और हाथ काट लिया। शिकायत लेकर रविवार को सोनारी थाने पर पहुंची थी। उसका कहना था कि सोनारी पुलिस उसे एक मामले में समझौैता करने और सरेंडर करने के लिए बोल रही थी। जबकि उसका कहना था कि उसके खिलाफ कोई मामला ही नहीं है तो वह सरेंडर क्यों करेगी। इसके बाद उसने घर के पास की एक दुकान से ब्लेड खरादी और सोनारी थाने पर पहुंच गई। इस बीच पुलिस के सामने ही उसने अपनी कलाई और गला काट लिया। घटना के बाद सोनारी पुलिस ने उसे ईलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल भेजा।
अस्पताल में भी किया हंगामा
चटनी डॉन ने एमजीएम अस्पताल में भी खूब हंगामा किया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी जांच करने के बाद इंजेक्शन लगाना चाहा, लेकिन वह न तो दवा ले रही थी और न ही इंजेक्शन। इस बीच उसने खूब हंगामा भी किया। डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी की।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज है एक मामल
प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन के खिलाफ डॉन बिट्टू, जाफर अली और सन्नी ने एक मामला कोर्ट में दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस उसपर दबाव बना रही थी। मामले में उसे सरेंडर कर देने का दबाव सोनारी पुलिस बना रही थी।