जमशेदपुर : सुंदरनगर में शुक्रवार को रैफ 106 बटालियन की ओर से कैंप परिसर में बेरोजगार युवक और युवतियों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सुंदरनगर और इसके आस-पास के गोद लिए गांव के लोगों ने हिस्सा लिया.
अमर संजीवनी नेचुरल बी बोर्ड (रांची) के राजेश कुमार गोप की ओर से मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में युवक तथा युवतियों को मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक तरीकों को प्रैक्टिकल करके सिखाया गया. इस दौरान युवा काफी उत्साहित थे.
लाभ कमाने की भी दी गई जानकारी
राजेश कुमार गोप ने प्रक्षिणाथियों को मधुमक्खी पालन के उत्तम तरीके, पोषण, और संभाल की जानकारी दी. इसके अलावा वे उन्हें उत्पादकता बढ़ाने और अधिक लाभ कमाने के तरीकों के बारे में भी बताया.
स्वावलंबन का बन सकता है नया माध्यम
प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को नई रोजगार की संभावनाएं और स्वावलंबन के लिए एक नया माध्यम मिल सकेगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार श्रृजन की पहल
अमर संजीवनी नेचुरल बी बोर्ड (रांची) एक प्रमुख संगठन है जो कृषि और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करता है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और संरक्षित पर्यावरण को बढ़ावा देना है.