ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर गांव से करीब 6 किलो गांजा व गांजा चूर्ण के साथ कार्तिक गोराई को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सरायकेला पुलिस कप्तान के निर्देश पर चाण्डिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवार के नेतृत्व में टीकर गांव में गांजा के खिलाफ छापेमारी कर 2. 303 केजी गांजा और 4.017 केजी गांजा चूर्ण बरामद किया गया.
मौके से गांजा तस्कर कार्तिक गोराई को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे से पुछे जाने पर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि टीकर में गांजा तस्कर सक्रिय हैं. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल की ओर से कार्तिक गोराई के घर पर सर्च अभियान चलाया गया. गांजा के साथ कार्तिक गोराई को भी गिरफ्तार कर लिया गया,
जिले में चल रहा अभियान
सरायकेला-खरसावां जिला की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिला में गांजा, शराब और ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लगातार पुलिस सक्रीयता के साथ ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. कई मामले में पुलिस द्वारा नशीली पदार्थों के कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. थाना प्रभारी ने लोगों को नशे से दूर रहने का अपील की है.