जमशेदपुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक आवश्यक बैठक प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह के अध्यक्षता में बिष्टुपुर में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एम एस सिंह मानस भी उपस्थित रहें. इस मौके पर कई मांग उठी. इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग की गई. वहीं, बैठक के दौरान धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी के चयन को लेकर एनडीए गठबंधन से पुर्नविचार करने की मांग भी की गई. इसके अलावा बैठक में अन्य भी कई मांगों पर विचार किया गया. साथ ही तय किया गया कि जो राजनीतिक दल या गठबंधन जल्द से जल्द इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा. झारखंड का क्षत्रिय समाज आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उसी का समर्थन करेगा.
इन मांगों पर किया गया विचार
1.पूर्व प्रधानमंत्री, सामाजिक न्याय के पुरोधा जिनपर कभी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा, ऐसे महान विभूति स्व चंद्रशेखर को भी देश के अन्य प्रधानमंत्रीयों के ही तरह केन्द्र सरकार द्वारा अतिशीघ्र भारत रत्न की घोषणा की जाये.
2.केंद्र और राज्य सरकार अतिशीघ्र सवर्ण आयोग का गठन करें.
3.सभी राजनैतिक दल जनता दल यूनाइटेड के तर्ज पर शीघ्र ही अपने संगठन में सवर्ण मोर्चा का गठन करे.
4.धनबाद लोकसभा सीट पर सवर्ण समाज की बहूलता को ध्यान में रखते हुए वहाँ घोषित एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार पर पूर्णविचार करे.
5.झारखंड में 1857 के विद्रोह के अग्रणी प्रणेता अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ साहदेव के वंशजो को सरकारी सहायता प्रदान किया जाये एवं उनके जीवनी को राज्य के पाठ्यक्रम में अतिशीघ्र शामिल किया जाये.
बैठक में ये रहें मौजूद
इस बैठक में मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के महानगर अध्यक्ष देवांशु शेखर, सरायकेला जिलाध्यक्ष रविशंकर सिंह, अभिमन्यु प्रताप सिंह, बलदेव सिंह, शुभम सिंह, श्रीकांत सिंह, संतोष सिंह, श्रीकांत सिंह, रौनक सिसोदिया, अभिषेक सिंह, विशाल सिंह, रंजन सिंह, रितेश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : खासमहल में अतिक्रमण हटाने का जोरदार विरोध, बैरंग लौटे रेलवे के अधिकारी