जमशेदपुर : परसुडीह थाने के ठीक सामने ट्रॉफिक पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है. यहां पर शनिवार की सुबह के ठीक 8 बजे स्टेशन की तरफ से करनडीह की तरफ जाते हुए तीन बाइक सवार को स्टंटबाजी करते हुए देखा गया. स्टंटबाजी करते हुए वे आसानी के पुलिस के करीब पहुंचे और आसानी से निकल गए. इस दौरान ट्रॉफिक पुलिस देखती ही रह गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बिना हेलमेट के एक बाइक पर तीन युवक स्टंटबाजी कर रहे थे. इस बीच ट्रॉफिक पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन तीनों को रोकने तक काम नहीं किया गया. तीनों के वहां से निकलते ही पुलिस मुस्कुरा कर सबकुछ अनदेखी कर गई. अगर पुलिस चाहती तो तीनों को खदेड़ने का भी काम कर सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था.
सीसीटीवी में देखी जा सकती है गतिविधियां
अगर ईस इलाके में कहीं पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो इस घटना को आसानी से देखा जा सकता है. लोगों का कहना है कि ट्रॉफिक पुलिस सिर्फ आम बाइक सवारों को ही परेशान करती है. वहीं दूसरी ओर एसएसपी की ओर से स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है.