जमशेदपुर : कदमा ईलाके का रहने वाला अभिनव ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया और तीन साल से गुल्लक में जमा किया हुआ पैसा राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट कर दिया। यह पैसा हिन्दू पीठ के प्रांगण में विहिप जमशेदपुर महानगर के कदमा ईकाइ के मंत्री सह श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रहकर्ता रवि राजपूत को भेंट किया। निधि संग्रहकर्ता ने शहर के सभी छोटे बच्चों से अपील की है कि वे भी इस तरह की पहल करें। गुल्लक में कुल 2,051 रुपये थे। इस रुपये को बैंक खाते में डाल दिया गया है। मौके पर हिन्दू पीठ के सदस्यों ने अभिनव को जन्मदिन पर बधाई भी दी।