पोटका : आदिम भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति बुनुडीह (हरिणा) की बैठक हरिणा जायराथान मे अध्यक्ष श्रीपति सरदार की अध्यक्षता मे सोमवार को आयोजित हुयी. इस बैठक मे अगामी 11 अप्रैल को हरिणा दिशुम जायराथान मे आयोजित की जानेवाली दिशुम हादी बोंगा (सरहुल पूजा) के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुये कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गयी. समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हादी बोंगा (सरहुल पूजा) का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा, जिसके तहत 11 अप्रैल गुरूवार को सुबह के दस बजे दिशुम नाया सुशांत सरदार के नेतृत्व मे विधिवत पूजा अर्चना किया जायेगा, जिसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे प्रसाद वितरण होगा, जबकि शाम चार बजे सरहुल फुल वितरण (बाहा आंताञ) एवं नाया दारोम (पूजारी स्वागत) होगा. इस आयोजन मे झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी बंगाल, असम आदि राज्य से लोग शामिल होंगे. इस दौरान भव्य सरहुल नृत्य का आयोजन किया जायेगा. शाम सात बजे से रोमोज अखाड़ा के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. बैठक मे सभी से आयोजन को सफल बनाने को लेकर तन-मन से सहयोग की अपील की गयी. समिति की अगामी बैठक 7 अप्रैल को रखा गया है, जहां सभी को उपस्थित होने की अपील किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक में ये रहें मौजूद
बैठक मे दिशोम नाया सुशांत सरदार, रंजीत सरदार, भीम सरदार, दिनेश सरदार, सुभाष सरदार, जीतेन सरदार, बिरेंद्र सरदार, मंगला सरदार, फुलचांद सरदार, मुखिया असीत सरदार, कालीदास सरदार, मुखिया कालीपदो सरदार, शिवचतरण सरदार, सतीश सरदार, भुवनेश्वर सरदार, उदय सरदार, मनोहर सरदार, गोपी सरदार, मनोरंजन सरदार, दीपक सरदार, बिहारी लाल सरदार, भरत सरदार, ईश्वर लाल सरदार, लाल सरदार, अशोक सरदार, दिलीप सरदार, शिशुधर सरदार, श्रीकांत सरदार, आकाश सरदार, बाबुलाल सरदार, मघु सरदार, मोहनलाल सरदार, प्रशांत सरदार समेत एक सौ से अधिक लोग उपस्थित थे.