जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर और आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब कारोबार और कारोबारियो के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाते हुए जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में 2 दिनों में हुई छापामारी में 4 स्थानों पर बड़ी सफलता भी हाथ लगी है.
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 123 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. इसका अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये है.
केस टू- धालभूमगढ़
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एसडीपीओ और एसडीएम ने संयुक्त छापेमारी में एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. यहां से 4.61 लाख रुपये के साथ, 500 ख़ाली बोतल और शराब के लेबल भारी मात्रा में मिले. यहां से 13 लीटर स्पिरिट भी मिली.
केस थ्री- कोवाली
कोवाली थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के द्वारा की गई कार्रवाई में ४० लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. इसका अनुमानित बाज़ार मूल्य 50 हजार रुपये था.
केस फोर- चाकुलिया
चाकुलिया थाना क्षेत्र में २३ लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. इसका अनुमानित बाजार मूल्य 25 हजार रुपये है.
जावा महुआ भी किया गया नष्ट
सभी मामलो में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर देसी शराब लगभग 500 लीटर और 1000 किलो से अधिक जावा महुआ भी अभियान के तहत नष्ट किया गया.
जारी रहेगा अभियान- एसएसपी
एसएसपी किशोर कौशल का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चल रहा अभियान अभी जारी रहेगा. इसके लिए आम लोग भी पुलिस को सहयोग कर सकते हैं.