पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर में मां मंगला की पूजा अर्चना बड़े ही भक्ति भाव के साथ बुधवार को भक्तों ने की. इस दौरान तालाब से कलश में जल भरकर पूजा स्थल तक लाया गया. यहां कलश में जल भरकर विधि-विधान के साथ पक्षियों की बलि दी गई.
महिलाओं ने अपने कठिन व्रत का पालन करते हुए अपने पति और पुत्र की रक्षा के लिए तथा परिवार में सुख, शांति, समृद्धि तथा मनोवांछित फल की कामना को लेकर मां मंगला की पूजा अर्चना की. भक्तों ने कहा कि क्षेत्र में महामारी से बचाव और अच्छी वर्षा को लेकर मां मंगला से प्रार्थना की गई. इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए.