जमशेदपुर : शहर की पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. इस बीच 53 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. इसको लेकर एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसका खुलासा बुधवार को सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर किया.
गिरफ्तार गांजा तस्करों में से वैशाली सुरावनपुर करारी का राजीव कुमार यादव, पश्चिम चंपारण मुसहरी का सुनिल कुमार बैठा, बेतिया के पीपरा का राजकुमार बिंद, बख्तियारपुर सिमरी का सुमित कुमार, गौरव कुमार और वैशाली श्यामचंद्र का राजेश कुमार शामिल है.
गांजा बिहार लेकर जाने की मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजा तस्करों की टीम भारी मात्रा में गांजा लेकर बिहार जाने वाले हैं. इसके लिए मानगो स्टैंड से वे बस पर यात्रा करने वाला हैं. मुख्यालय वन डीएसपी, मानगो और सीतारामडेरा थाने की टीम को मानगो बस स्टैंड भेजा गया.
राजीव बस स्टैंड से धराया
पुलिस गांजा तस्करों की टोह ले ही रही थी कि आशंका पर राजीव कुमार यादव को मानगो बस स्टैंड से 7 किलो गांजा के साथ पकड़ लिया. राजीव ने ही बताया कि उसके अन्य पांच साथी दूसरे बस से रवाना हो चुके हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने बस का पीछा कर एनएच 33 से पांचों को भारी मात्रा में गांजा के साथ दबोच लिया.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में मुख्यालय वन डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, साकची थानेदार संजय कुमार, सीतारामडेरा के एसआई अभिनव कुमार, सूरज कुमार प्रसाद, राजेश कुमार, अक्षय कुमार, युवराज कुमार, मानगो थाना के एसआई विवेक पंडित, महेंद्र कुमार, साकची थाना के एसआई नीरज कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.