जमशेदपुर : सिदगोड़ा पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज है. सभी के पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद की है. इसका खुलासा बुधवार को सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पुलिस ऑफिस सभागार में प्रेसवार्ता में किया.
गिरफ्तार मोबाइल चोर गैंग के सदस्यों में बागुनहातु का सन्नी कालिंदी, बारीडीह जोन नंबर 6 को विश्वजीत गोराई उर्फ बाबु, बागुनहातु लेदा भट्ठा का आकाश दत्ता, सोनु सुंह, बागुनहातु का टिंकू लाल साहू, जेम्को बस्ती टेल्को का साहिल कालिंदी शामिल हैं.
सन्नी कालिंदी है मुख्य सरगना
सिदगोड़ा थानेदार को गुप्त सूचना मिली थी कि सन्नी कालिंदी मोबाइल चोर गैंग का सरगना बना हुआ है और घटनाओं को भी अंजाम दे रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने अपने गिरोह के साथियों का नाम भी बताया. इसके बाद बारी-बारी से छापेमारी कर छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
ये हुआ बरामद
सभी आरोपियो के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन बाइक, 10 हैलोजन लाइट, 500 रुपये का पुराना करेंसी, नकद 38 हजार 800 रुपये आदि बरामद किए गए हैं.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में मुख्यालय वन डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, सिदगोड़ा थानेदार गुलाम रब्बानी, एसआई विकास कुमार, महेंद्र राय आदि को शामिल किया गया था.