जमशेदपुर : आदित्यपुर के रहने वाले 28 वर्षीय विपुल प्रसाद रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। कुछ लोगों ने उन्हें टीएमएच पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा। इमरजेंसी में मृतक के परिजनों ने काफी देर तक डॉक्टरों से भकझक की। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।
मृतक के चाचा राकेश कुमार ने बताया कि बिष्टुपुर में हुई सड़क दुर्घटना में उनका भतीजा घायल हो गया था। जानकारी मिलने के बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि उनके भतीजे की मौत हो चुकी है। चिकित्सकों से जांच के संबंधी जानकारी लेने पर उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में काफी देर तक डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं थे। काफी देर बाद जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो उनलोगों ने उनसे बात करने की कोशिश की, परंतु डॉक्टरों ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया।