Ranchi : राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह गुरूवार को ईडी ऑफिस पहुंची. उसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की. मालूम हो कि ईडी ने बीते 21 मार्च को दारोगा मीरा सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान मीरा सिंह के ठिकानों से 8 मोबाइल और 15 लाख नकद बरामद किये गये थे. उसके बाद मीरा सिंह के मोबाइल और डायरी की जांच की गयी. उससे खुलासा हुआ था कि रोजाना कई ट्रक बालू की तस्करी होती थी. यही नहीं, खूंटी- रांची के सिंडिकेट से बालू के नाम पर उगाही के साथ साथ आर्म्स की तस्करी को लेकर भी मीरा ईडी के रडार पर है. (नीचे भी पढ़ें)
बताया जाता है कि मीरा सिंह के डायरी में अवैध कारोबारियों से लेन-देन का ब्यौरा भी दर्ज था. इससे पहले 2 अप्रैल को भी ईडी मीरा सिंह से पूछताछ कर चुकी है. इस बीच ईडी की छापेमारी के बाद मनी लाउंड्रिंग के संदेह के घेरे में आयी मीरा सिंह को रांची के तुपुदाना ओपी प्रभारी के पद से हटा दिया गया था. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने पिछले गुरुवार की रात ही निर्वाचन आयोग से पत्राचार कर मीरा सिंह को हटाने की मांग की थी. तत्पश्चात आयोग से आदेश मिलने के बाद मीरा सिंह को तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद से हटा दिया गया था.