जमशेदपुर : शहर के मानगो स्थित रॉयल हिल्स होटल में डांस बार प्रकरण में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 18 लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया है. इसमें 10 युवतियां शामिल हैं.
युवतियों की बात करें तो वह मुंबई, महाराष्ट्र, कोलकाता, पुरुलिया, पानीपथ और नागपुर की रहने वाली हैं. इसके अलावा पकड़े गए पुरूषों की बात करें तो बंगाल, सरायकेला, मानगो, ओडिशा आदि जगहों के रहने वाले हैं.
इनपर हुई एफआईआर
होटल मालिक बंटी सिंह उर्फ राजीव सिंह, कर्मचारियों में ओडिशा का जितेंद्र पंडा, रांची सोनाहातु का राज मंडल, मानगो का अजय कुमार, सरायकेला का कमलेश सिंह, पुरुलिया का नितिन महतो, सोमराम महतो, फ्लोर मैनेजर राजेश, बबलु कुमार महतो, राज सिंह और राजीव रंजन के अलावा 10 युवतियों पर एफआईआर किया गया है.
फिल्मी स्टाईल में हुई थी गिरफ्तारी
गुरुवार की देर रात होटल से सभी की फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी हुई थी. एसडीओ पारूल सिंह इसमें मुख्य भूमिका में थी. उन्होंने ही इसका ताना-बाना बुना था. बार में कुछ कर्मचारियों के साथ गईं और खाने-पीने का सामान मंगाया. सूचना के अनुसार बार में अश्लील डांस चल रहा था. उसपर पैसे उड़ाए जा रहे थे. इसके बाद पुलिस को जानकारी देकर बार को घेरकर सभी को पकड़ा गया था.