पूर्वी सिंहभूम : समाज, गांव, राज्य और देश में खुशहाली के लिए ग्राम पूजा का चलन पुरानी है. गांव के लोग इस पूजा में मुख्य रूप से अच्छी बारिश को भी शामिल करते हैं. यह एक तरह से अनोखी परंपरा है जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है.
हल्दीपोखर में ग्राम पूजा को लेकर नाया द्वारा झंडा लेकर गाजे-बाजे के साथ भिलाईडीह से रंकिणी मंदिर होते हुए तिलाई पहाड़ पहुंचे. यहां भक्तों ने तिलाई पहाड़ में पूजा-अर्चना की. क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. क्षेत्र में अच्छी बारिश और महामारी से बचाव को लेकर भी पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान पूजा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.