JHARKHAND WEATHER : झारखंड में रविवार से मौसम ने अंगड़ाई ले ली है. अहले सुबह 4.45 बजे बूंदा-बांदी हुई थी. दिन भर धूप-छांव वाली स्थिति बनी हुई थी. आसमान पर बादल भी छाए हुए थे. राज्य के किसी-किसी जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है. अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. साथ ही 24 घंटे के अंतराल में राज्य का तापमान भी 4 डिग्री तक गिर गया है.
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री पर है. इसी तरह से जमशेदपुर की बात करें तो 37.2 डिग्री पर है. शनिवार को 41.6 डिग्री पर था. डालटनगंज का 33.9 डिग्री, बोकारो का 38.6 डिग्री, चतरा का 34.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. जामताड़ा का 40 डिग्री, गुमला का 31.1 डिग्री, खूंटी का 35.1 डिग्री,
सरायकेला के 38.6 डिग्री, सिमडेगा का 35.8 डिग्री पर रहा.
बारिश की संभावनाएं बरकरार
मौसम विभाग की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि झारखंड में बारिश होगी. रविवार को भी कहा गया है कि राज्य के कुछ हिस्से में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 7 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.