सरायकेला : जिले के रानजगर थाना क्षेत्र के सीनी निवासी मारकोंडो बानरा हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों गुमदी सवैया उर्फ जेंगो व सुधीर सवैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सरायकेला के एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मारकोंडो के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा 31 मार्च को थाना में दर्ज कराई थी. इस बीच 2 अप्रैल को सीनी नाला से एक शव बरामद किया गया था. उसकी पहचान लापता मारकोंडो के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का प्राथिमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की थी. पता चला कि मारकोंडो की हत्या गांव के ही गुमदी सवैया उर्फ जोंगो और सुधीर सवैया ने की थी. हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था.
पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि घर पर जब उनकी बहन और भाभी अकेली रहती थी. मारकोंडो बानरा उनके घर आकर बहन भाभी से छेड़खानी करता था. कई बार उसे समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं समझा. इसके बाद मारकोंडो के हत्या का प्लान बनाया. इसी बीच गांव के नीचे टोला में सामु सामद के घर पर खादा चल रहा था जहां नाच-गाना भी चल रहा था. इसी दिन रात 9.30 बजे मारकोंडो को फोन कर बुलाया. यहां से सभी गांव के किनारे मोरम रोड गए जहां बैठकर शराब पी. शराब के नशे में पत्थर से कूचकर मारकोंडो की हत्या की और शव को कंधे पर उठाकर सीनी नाला लेकर चले गए. यहां शव से एक पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया. मौके पर राजनगर थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे.