JHARKHAND WEATHER : झारखंड में पिछले 8 घंटे के अंतराल में तापमान में 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार की शाम 5.30 बजे मौसम विभाग की ओर से जारी की गई तापमान के अनुसार राजधानी रांची का तापमान 27.2 डिग्री है. इसी तरह से जशेदपुर का तापमान 29.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है. डालटनगंज का 36.7 डिग्री और बोकारो का 30.4 डिग्री है.
पश्चिमी सिंहभूम का तापमन सोमवार को सबसे कम रहा. यहां का तापमान 25.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. सिमडेगा का 27.4 डिग्री, सरायकेला का 28.5 डिग्री, किरीबुरू का 21.9 डिग्री, खूंटी का 26.9 डिग्री है.
एक बार फिर ठंड का अहसास
मार्च की समाप्ति के समय ही ठंड से लोगों को निजात मिली थी, लेकिन 7 अप्रैल को लोगों को ठंड का अहसास भी होने लगा है. सोमवार को सुबह से ही तेज हवा चलने से ठंड का अहसास हो रहा था. जो लोग आम दिनों की तरह हाफ शर्ट पहनकर घर से बाहर निकले थे उन्हें ठंड लग रही थी. शाम को सूरज ढलने के बाद भी हल्की ठंड लग रही थी. मौसम विभाग क कहना है कि अभी 12 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम रहेगा.