Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के समीप चाकुलिया-बहरागोड़ा मुख्य सड़क के किनारे बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां गहराई में मिट्टी की खुदाई के दौरान कई मजदूर मिट्टी धंसने के कारण दब गए. इस हादसे में मंजू किस्कु (32), सुशीला सोरेन (32) और आगोमनी टुडू (55) नामक तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उनके अलावा छिना मुर्मू (45), सलमा टुडू (50) और दो बच्ची कमली मुर्मू (17) व राईमनी हांसदा (15) बुरी तरह से घायल हो गई हैं. सभी घायलों को प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर है. उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर किया गया है. बहरागोड़ा के बीडीओ केशव भारती ने कहा कि सभी मृतकों और घायलों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. (नीचे भी पढ़ें)
विधायक समीर महंती ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
इस बीच घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना पर दुःख प्रकट किया. साथ ही, घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके अलावा घटना की सूचना मिलने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, तपेश महापात्र, रास बिहारी साव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि खड़ी मिट्टी घर के लेपन करने के लिए प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जाने के लिए लगभग 40 महिला तथा पुरुष करीब 10 फीट की गहराई में खुदाई कर रहे थे. उसी दौरान अचानक ऊपर से मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ.