जमशेदपुर : झारखंड राज्य स्तरीय इंडियन अबेकस ओलंपियाड 2024 का आयोजन खासमहल में किया गया. प्रतियोगिता में झारखंड के सभी प्रमुख शहरों के छात्रों ने भाग लिया. प्रोफेसर संजय पात्रो डीन एक्सएलआरआई ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजन का प्राथमिक फोकस अबेकस के हर स्तर के सभी छात्रों को एक राज्य मंच पर लाना और उनके मानसिक अंकगणित और मस्तिष्क कौशल का आकलन करना था.
विजेताओं और भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इंडियन अबेकस झारखंड के स्टेट हेड संजीव सिंह ने कहा कि सभी छात्र पिछले तीन महीनों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे. इंडियन अबेकस केवल संख्याओं और गणना के बारे में नहीं है. यह अरिथमेटिक को आसान और स्ट्रेस फ्री बनता है. छात्रों की मस्तिष्क शक्ति, एकाग्रता और पिक्चर मेमोरी को बढ़ाने का काम करता है.