सरायकेला : जिला प्रशासन व राजकीय छऊ कलाकेंद्र द्वारा आयोजित चैत्र पर्व सह राजकीय छऊ महोत्सव का बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुभारंभ हो गया है. राजकीय छऊ महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केसरी, विशिष्ट अतिथि कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चौबे, डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी मनीष टोप्पो ने दीप जलाकर किया.
राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के सचिव सह एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने स्वागत भाषण में छऊ नृत्य व कला के संबंध में जानकारी दी. प्रो. अमलेश सिंहा ने कहा कि चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव सरायकेला की संस्कृति है. सरायकेला को वैश्विक पहचान दी है. छऊ नृत्य से जुड़े 7 पुरोधाओं को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. इसके पूर्व मंच पूजन के पश्चत मंगला चरण ध्वनि के साथ नृत्य का शुभारंभ हुआ. राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के कलाकारों ने आरती नृत्य प्रस्तुत किया.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो, डीडीसी प्रभात बरदियार, एसडीओ सुनील प्रजापति, एसडीपीओ संतोष मिश्रा, बीडीओ यश्मिता, सीओ प्रवीण सिंह, छऊ महोत्सव के संयोजक रंजीत आचार्य आदि मौजूद थे.